जयपुर। आमेर थाना इलाके में एक विवाहिता से अश्लील वीड़ियों वायरल करने की धमकी दे उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।
पुलिस ने बताया ने की थाना इलाके में रहने वाली 31 वर्षीय विवाहिता का आरोप है कि आरोपी पूर्व से परिचित था। जिसके चलते आए दिन मोबाइल फोन पर उसकी बातचीत होती रहती थी। आरोप है कि मई-2025 को आरोपी ने बहाने से उसे मिलने बुलाया। मुलाकात के दौरान आरोपी ने उसे धोखे से उसे नशीला पेय पदार्थ पिलाया और बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीड़ियों बना लिया।
पीड़िता ने होश में आने के बाद विरोध जताया तो आरोपी ने अश्लील वीड़ियो वारयल करने की धमकी दी और आए दिन ब्लैकमेंल कर उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। लगातार 5 साल से मिल रहीं धमकियों से परेशान होकर विवाहिता ने मामले की जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद पीड़िता ने परिजनों के साथ थाने पहुंच दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।