मारवाड़ी युवा मंच, जयपुर कैपिटल ने पक्षियों के लिए बांटे 251 परिंडे

0
278

जयपुर। भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए मारवाड़ी युवा मंच, जयपुर कैपिटल ने श्री गोविंद देव जी मंदिर परिसर में 251 पंरिड़ों का निशुल्क वितरण किया। मंच के अध्यक्ष विशेष ने बताया कि यह सेवा कार्य पक्षियों की प्यास बुझाने और पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। उन्होने कहा कि मंच सदैव सामाजिक एवं पर्यावरणीय सरोकारों से जुड़ी गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभाता आया है।

इस मौके पर मंच के पूर्व अध्यक्ष मनीष खंडेलवाल,निखिल तथा संस्था के सदस्य अंकित,अभिषेक एवं शरद उपस्थित रहे। मारवाड़ी युवा मंच ने आमजन से भी अपील की वे अपने घरों एवं आसपास के क्षेत्रों में पक्षियों के लिए जल की व्यवस्था करें। जिससे इस भीषण गर्मी में बेजुबान जीवों को पानी की तलाश के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here