c तीनों बदमाश फ्लैट के गेट का ताला नहीं तोड़ पाए। तभी आसपास के लोगों की आवाज सुन तीनों बदमाश फरार हो गए।
पीड़ित को वारदात की जानकारी घर पहुंच सीसीटीवी देखने पर चली। जिसके बाद पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों अज्ञात नकबजनों के खिलाफ चोरी के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित भरत सिंह शेखावत का आरोप है कि वो अपने परिवार के साथ बाहर गया हुआ था। शनिवार को घर आने पर उसने सीसीटीवी फुटेज संभाले तो हैरान रहे गया। तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाश एक बैग में लेकर अपार्टमेंट में आए और उसके फ्लैट का पचकेश और सरिए से ताला तोड़ने का प्रयास किया।
लेकिन गेट का लॉक नहीं टूटा तो करीब 10 मिनट की मशक्कत के बाद वो लौट गए। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात नकाबपोश बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।