सामूहिक विवाह सम्मेलन 15 को, चार जोड़े बंधेंगे परिणय सूत्र में

0
177
24 couples became companions in mass marriage ceremony ​
24 couples became companions in mass marriage ceremony ​

जयपुर। श्री शिव शक्ति नवयुवक मण्डल संस्थान, हीदा की मोरी की ओर से सोमवार, 15 जुलाई को गोनेर रोड स्थित किशन महल गार्डन में दोपहर सवा बारह बजे जरूरतमंद परिवारों की चार बेटियों का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। एक दिन पूर्व रविवार, 14 जुलाई को शाम चार बजे मंडल स्थान श्याम कुंज लक्ष्मी नगर-बी बताशा फैक्ट्री गोनेर रोड से बाबा श्याम की झांकी के साथ कलश यात्रा और शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें करीब डेढ़ सौ महिलाएं सिर पर कलश लेकर मंगल गीत गाती चलेंगी। वहीं करीब 70 युवा हाथों में श्याम प्रभु का निशान लेकर चलेंगे।

जगह-जगह शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा। विभिन्न मार्गों से होते हुए शोभायात्रा विवाह स्थल किशन महल गार्डन, बीपीएल. गोदाम के सामने, गोनेर रोड पहुंचेगी। सोमवार 15 जुलाई को सुबह सवा नौ बजे गोनेर रोड स्थित राधा कृष्ण मंदिर से गाजेबाजे के साथ बारात रवाना होकर विवाह स्थल पहुंचेगी। तोरण और बारात के स्वागत सत्कार के बाद चार अलग-अलग वेदियों पर वैदिक विधि से चारों जोड़ों का पाणिग्रहण संस्कार होगा।

वर-वधु को संस्थान की ओर से अलमारी, डबल बेड, सेंटर टेबिल, ड्रेसिंग टेबिल, सिलाई मशीन, चौकी, मिक्सी, प्रेस, कुर्सी, सूटकेस, गद्दा-तकिया, कंबल, बर्तन, नाक का कांटा, अंगूठी, पायजेब, बिछिया, दुल्हन का बेस, पांच साडिय़ां, दुल्हे का कोट-पेंट सहित अनेक उपहार दिए जाएंगे।

श्याम प्रभु का करेंगे गुणगान:

अध्यक्ष गौतम प्रजापत ने बताया कि पाणिग्रहण संस्कार के बाद सवा चार बजे से श्याम प्रभु के दरबार के समक्ष भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसमें गोपाल सैन, अमित नामा, अजय शर्मा, दिनेश संगम, महेश परमार, अभिषेक नामा, आयुष सोमानी, मनोज शर्मा, सौरभ शर्मा, राहुल खंडेलवाल सहित अन्य भजन गायक खाटू नरेश का गुणगान करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here