जयपुर। सावन माह में छोटीकाशी के मंदिरों में भगवान भोलेनाथ का सामूहिक रूद्राभिषेक का सिलसिला परवान पर है। बुधवार को मुरलीपुरा स्कीम स्थित श्री राम हनुमान मंदिर में सामूहिक रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। श्रद्धा और आस्था से ओतप्रोत इस आयोजन में बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
मंदिर संचालन समिति के अध्यक्ष महेश मित्तल और सचिव अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि अनेक दंपतियों ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हुए रुद्राभिषेक किया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पंडितों ने विधिपूर्वक रुद्राभिषेक संपन्न कराया। अभिषेेक के बाद भगवान शिव का फूलों से भव्य श्रृंगार किया गया। सभी श्रद्धालुओं ने मिलकर सामूहिक आरती उतारी। शाम को श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।