जयपुर। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई कार्रवाई करते हुए सांगानेर बाजार में कपड़ा चोरी की वारदात करने वाले गिरोह का खुलासा किया है । पुलिस ने चोरी की वारदात करने वाले मास्टरमाइंड सहित चोरी का माल खरीदने वाले को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात चोरी गया कपडा व स्कैन डिवाइस सहित शत प्रतिशत माल बरामद कर लिया गया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व ज्ञानचन्द यादव ने बताया कि मालपुरा गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई कार्रवाई करते हुए सांगानेर बाजार में कपड़ा चोरी की वारदात करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड हेमराज जैन निवासी मालपुरा जिला टोंक हाल शिप्रापथ जयपुर और चोरी का माल खरीदने वाले विनोद कुशवाह निवासी चौथ का बरवाड़ा जिला सवाई माधोपुर हाल मुहाना जयपुर को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से चोरी गया माल शत प्रतिशत कपडा व स्कैनर डिवाइस बरामद किया गया है।
गौरतलब है कि आरोपी कंपनी के पार्सल डिलीवरी को लेकर निकला जिसमें 1 हजार 190 पार्सल थे। जिसकी अनुमानित कीमत 4 लाख 38 हजार 5 सौ 74 रुपये और कंपनी का स्कैनिंग डिवाइस लेकर फील्ड में पार्सल देने गया। जो ना तो ग्राहकों को पार्सल दिये ना ही कम्पनी को वापिस लौटाये। जिस पर मामला दर्ज करवाया गया। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल करते हुए आरोपियों को धर-दबोचा। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है तथा ओर भी वारदातों के खुलने की संभावना है ।