जयपुर। नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर की अध्यक्षता में सोमवार को नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय में निर्माण शाखा से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें नगर निगम ग्रेटर आयुक्त डॉ. गौरव सैनी सहित अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता मौजूद रहे। बैठक में वार्डों में किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई तथा अधिकारियों को प्रगतिरत कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए।
महापौर ने वार्डों में किये जा रहे विकास कार्यों के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक कर उनकी प्रगति रिपोर्ट ली। बैठक में महापौर ने अधिकारियों को विकास कार्यों में गति लाने के निर्देश दिये। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किये जाने व सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण रूप से तय समय में किये जाने के निर्देश दिए। महापौर ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में नगर निगम ग्रेटर लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है। जनहित के कार्यों को प्राथमिकता के साथ समयबद्ध रूप से करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
बैठक में महापौर ने रामनिवास बाग में स्पोर्ट्स एकेडमी विकसित करने, उद्यान के विकास कार्यों को करने एवं सड़कों की स्थिति की जानकारी ली। इसके साथ ही तिलक नगर सामुदायिक केन्द्र के कैम्पस में उपलब्ध खाली भूमि पर अत्याधुनिक ऑडिटोरियम बनाये जाने, निगम मुख्यालय के कैम्पस गार्डन एरिया में ट्रिपल बेसमेन्ट पार्किंग बनाये जाने, यूएलबी क्लब निर्माण, 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए अटल स्मृति उद्यान, अटल क्लब बनाने, पार्क सौन्दर्यीकरण, 8 वर्ष तक के आयु के बच्चों के लिए मानसरोवर में एक्सक्लूसिव चिल्ड्रन पार्क विकसित करने संबंधी कार्यों की संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली तथा शीघ्र ही कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही वर्षाकाल में क्षतिग्रस्त सड़कों की त्वरित गति से मरम्मत करने के भी निर्देश दिए गए।