महापौर कुसुम यादव और आयुक्त डॉ निधि पटेल ने ग्रीन बेल्ट में पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

0
101
Mayor Kusum Yadav and Commissioner Dr. Nidhi Patel gave the message of environmental protection by planting trees in the green belt
Mayor Kusum Yadav and Commissioner Dr. Nidhi Patel gave the message of environmental protection by planting trees in the green belt

जयपुर। नगर निगम हेरिटेज जयपुर महापौर कुसुम यादव ने बुधवार को किशनपोल बाजार में ग्रीन बेल्ट में चंपा के 201 पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिए। इस दौरान हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल, स्वच्छता समिति चेयरमैन पवन शर्मा नटराज, उद्यान समिति चेयरमैन पूनम शर्मा, उद्यान शाखा उपायुक्त मोनिका सोनी ने भी ग्रीन बेल्ट के बीच में पौधे लगाए।

महापौर कुसुम यादव ने बताया कि हेरिटेज निगम की ओर से सभी बाजारों में ग्रीन बेल्ट में पौधारोपण कार्य किया जा रहा है। बुधवार को एक समान चंपा के 201 पौधे लगाए गए, जिससे कि बाजार का सौंदर्यीकरण रहें, साथ ही आमजन में पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी जाएं। इस दौरान महापौर कुसुम यादव ने व्यापारियों से भी सड़क के डिवाइडर में गंदगी नहीं फैलाने और सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अपील की।

आयुक्त डॉ निधि पटेल ने बताया कि हेरिटेज निगम शहर में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए लगातार कार्य कर रहा है। त्योहारी सीजन आने वाला है, इसके लिए निगम की ओर से बाजारों में सौंदर्यीकरण को बढ़ाने के लिए ग्रीन बेल्ट के बीच फूलों के पौधे लगाए जा रहे है। इस दौरान करीब 200 चंपा के पौधे लगाए गए है। अन्य बाजारों में भी पौधारोपण कार्य किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here