महापौर सौम्या गुर्जर व नीता बूचरा ने किया 17वां हेरिटेज फेस्ट का पोस्टर विमोचन

0
144
Mayor Saumya Gurjar and Neeta Boochra released the poster of the 17th Heritage Fest
Mayor Saumya Gurjar and Neeta Boochra released the poster of the 17th Heritage Fest

जयपुर। गुप्त वृन्दावन धाम द्वारा आयोजित 17वां वार्षिक हेरिटेज फेस्ट 2025 का पोस्टर विमोचन हाल ही में जयपुर महापौर सौम्या गुर्जर ने किया। उनके साथ लघु उद्योग भारती जगतपुरा महिला इकाई की संरक्षक एवं एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड की स्वतंत्र निदेशक नीता बूचरा (जैन) विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

आयोजकों ने बताया कि गुप्त वृन्दावन धाम पिछले 16 वर्षों से इस सांस्कृतिक महोत्सव का सफल आयोजन करता आ रहा है। इस बार जुलाई से अगस्त 2025 तक आयोजित होने वाला यह जयपुर के स्कूलों के बीच इंटर-स्कूल सांस्कृतिक प्रतियोगिता होगा, जिसमें पेंसिल शेडिंग, पेंटिंग, हैंडराइटिंग, निबंध लेखन, श्री राधा कृष्ण श्रृंगार, ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग और कलरिंग जैसी प्रतियोगिताएं होंगी।

प्रतियोगिताओं में भाग लेने की अंतिम तिथि 17 अगस्त 2025 है, जबकि पुरस्कार वितरण समारोह 14 दिसंबर 2025 को होगा। कुल 21 इवेंट्स में 500 से अधिक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। विजेताओं को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र, कृष्णा कार्ड एवं प्रसाद पैकेट से सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर महापौर सौम्या गुर्जर ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में भारतीय संस्कृति व नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here