महापौर की एक मुलाकात योग चैपियंस के साथ

0
62
Mayor's meeting with a yoga champion
Mayor's meeting with a yoga champion

जयपुर। नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने गुरुवार को निगम मुख्यालय पर योग चैपियंस से मुलाकात की। एमपीएस स्कूल के इन योग चैपियंस ने हाल ही में सूरत में आयोजित हुई राष्ट्रीय स्तर की सीबीएसई वेस्ट जोन योग प्रतियोगिता 2025-26 में चैम्पियन ट्रॉफी अपने नाम की।

महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने गुरुवार को निगम मुख्यालय पर सभी योग चैपियंस से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया। इसके साथ ही सभी से स्वच्छता संबंधी प्रश्न भी पूछे जिसका सभी बच्चों ने सही जबाव दिया। सभी बच्चों ने महापौर को बताया कि उनके घर में होम कम्पोस्टिंग की जाती है तथा गीले व सूखे कचरे का अलग-अलग डस्टबिन रखा जाता है।

महापौर ने सभी बच्चों को ‘‘हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता’’ अभियान से जुड़ने की अपील की तथा सभी बच्चों को चॉकलेट भी दी जिसे लेकर बच्चें बेहद खुश हुये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here