जयपुर। जवाहर सर्किल थाना इलाके में दोस्त का जन्मदिन मनाए गए एमबीबीएस के कुछ छात्रों का डीजे पर डांस करने की बात को लेकर विवाद हो गया। इसी जोकर क्लब के बाउंसर्स ने बर्थ-डे पार्टी कर रहे छात्रों पर लाठी -डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। जिसमे 10 छात्र गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल भिजवाया । जहां से दो छात्रों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं आठ छात्रों की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि
एएसआई रामराज ने बताया कि कालवाड़ के गोविंदपुरा निवासी हरेंद्र कुमार गढ़वाल 40 ने मामला दर्ज कराया है की 25 दिसम्बर को एमबीबीएस के फाइनल छात्र ईशान का जन्मदिन था और बर्थडे पार्टी मनाने के लिए वो आठ-दस दोस्तों के साथ जवाहर सर्किल इलाके में स्थित जोकर क्लब गए थे। पार्टी करते समय देर रात करीब सवा 11 बजे डीजे पर डांस करते समय धक्का लगने पर क्लब में स्टॉफ से मामूली कहासुनी हो गई। इस बात को लेकर क्लब के बाउंसर्स ने उसके साथ धक्का -मुक्की करना शुरु कर दिया। इसी दौरान विवाद बढ़ गया और क्लब के बाउंसर्स ने लाठी,डंडे और लोहे की रॉड से आशीष चौधरी, युवराज, दयानंद, ईशान, सुरेश, रजत, अमित सहित 10 एमबीबीएस छात्रों पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें आशीष चौधरी के सिर में गंभीर चोट आई। उसका SMS हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। वहीं दूसरे घायल साथी का प्राइवेट हॉस्पिटल में घुटने का ऑपरेशन किया गया है। घायल आठ साथियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई है।




















