14 सितम्बर को ग्रासरूट मीडिया फाउंडेशन द्वारा हिंदी दिवस पर मीडिया सेमिनार

0
208

जयपुर। ग्रासरूट मीडिया फाउंडेशन की ओर से 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस के अवसर पर एक मीडिया सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। झालाना संस्थानिक क्षेत्र में स्थित राजस्थान प्रौढ़ शिक्षण समिति में प्रातः 10 बजे से इसकी शुरुआत होगी। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में प्रसिद्ध व्यंग्यकार यशवंत व्यास, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र बोडा और आईआईएमसी की प्रोफेसर संगीता प्रणवेंद्र उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम संयोजक प्रमोद शर्मा ने बताया कि, वर्तमान पत्रकारिता में हिंदी भाषा के शुद्ध उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विद्यार्थियों को परिचित कराया जायेगा। साथ ही, मीडिया क्षेत्र में हो रहे बदलावों पर भी चर्चा होगी। इस कार्यक्रम में अन्य सत्रों में वक्ताओं की ओर से मीडिया में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का बेहतर उपयोग और मीडिया में बदलते परिवेश में नवीन अवसरों आदि पर चर्चा की जाएगी।

ग्रासरूट मीडिया फाउंडेशन की ओर से मीडिया के विद्यार्थियों और नवोदित पत्रकारों के लिए समय-समय पर इस तरह की सेमिनार और सामयिक विषयों पर परिचर्चा आयोजित की जाती है। इस सेमिनार में मणिपाल विश्वविद्यालय, एमिटी विश्वविद्यालय, जेएनयू, वनस्थली विद्यापीठ के साथ साथ देश के अन्य कई विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी ऑनलाइन जुड़ेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here