चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग टीम ने किया 1250 लीटर घटिया क्वालिटी का घी सीज

0
321
Medical and Health Department team seized 1250 liters of poor quality ghee
Medical and Health Department team seized 1250 liters of poor quality ghee

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को बनीपार्क स्थित एक घी व्यापारी पर छापा मार कर 1 हजार 250 लीटर घटिया क्वालिटी का घी सीज किया। इसके साथ ही टीम ने घी के अलग-अलग बैच में सैंपल लेकर उनकी जांच करवाने के लिए लैब में भिजवाए हैं।

अतिरिक्त खाद्य आयुक्त पंकज ओझा ने बताया कि सेंट्रल टीम बनीपार्क स्थित कबीर मार्ग पर पूरण प्रकाश अरोड़ा दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी पर छापा मारा। जहां से गोपी नाम के घी के पैकेट मिले। जो अमानक और घटिया क्वालिटी का दिख रहा था। घी में अजीब महक आ रही थी। इसके अलावा इन घी की चिकनाई भी सामान्य घी की तुलना में कम थी। इसके बाद मौके पर मौजूद टीम ने घी के काटर्न के अलग-अलग सैंपल लिए। मौके पर मौजूद 1 हजार 250 लीटर के स्टॉक को संदेह के आधार पर सीज किया।

उन्होंने बताया कि छापे के दौरान ही टीम को कुछ अन्य नकली हेयर ऑयल भी मिले हैं। इसे देखते हुए टीम ने ड्रग डिपार्टमेंट को भी सूचित किया है। उनकी टीम ने मौके पर आकर इन सभी हेयर ऑयल के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भिजवाया है। नकली ब्रांड के हेयर ऑयल के पैकेट को सीज किया है।

अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा ने बताया कि यहां पैराशूट ब्रांड का हूबहू पैरामाउंट नाम के ऑयल पाउच मिले। इनके अलावा कई नामी कंपनियों के आंवला, बादाम, सरसों के तेल के पैकेट भी मिले, जो नकली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here