खैरथल-तिजारा का चिकित्सा अधिकारी 85 हजार रुपये संदिग्ध रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार

0
413

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) अलवर-द्वितीय टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ततारपुर जिला खैरथल-तिजारा चिकित्सा अधिकारी डॉ. चमन प्रकाश को उसकी कार से 85 हजार रुपये की संदिग्ध रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की अलवर-द्वितीय टीम को गोपनीय सूत्र से एक वीडियो प्राप्त हुआ। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ततारपुर जिला खैरथल-तिजारा चिकित्सा अधिकारी डॉ. चमन प्रकाश अधिकारी एवं उसके साथ खड़ा हुआ एक स्वास्थ्यकर्मी,एक व्यक्ति से रिश्वत राशि ग्रहण कर रहा है।

सूचना के अनुसार पुलिस थाना ततारपुर में दर्ज मुकदमे में मेडिकल रिपोर्ट में किसी एक पक्ष को लाभ पहुंचाने की एवज में चिकित्सा अधिकारी डॉ. चमन प्रकाश द्वारा यह रिश्वत ली गई है तथा रिश्वत राशि के साथ अपनी कार से ततारपुर से अलवर जा रहा है।

इस पर एसीबी अलवर-द्वितीय टीम के उप अधीक्षक पुलिस परमेश्वर लाल के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर आकस्मिक चेकिंग-ट्रेप की कार्रवाई करते हुए चिकित्सा अधिकारी डॉ. चमन प्रकाश को 85 हजार रूपये की संदिग्ध रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार किया गया है।

उल्लेखनीय है कि गोपनीय सूचना के अनुसार चिकित्सा अधिकारी डॉ. चमन प्रकाश द्वारा एक दिन पहले भी उसी व्यक्ति से 1 लाख रुपये की रिश्वत राशि ली गई थी। इस संदिग्ध रिश्वत राशि भी कार्यवाही के दौरान चिकित्सा अधिकारी डॉ. चमन प्रकाश के आवास की तलाशी में बरामद की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here