बिड़ला सभागार में ’मीरा का मोहन’आज

0
197

जयपुर । मयूर यूनिकोटर्स व ओके प्लस ग्रुप के बैनर व भव्य कवि कला आर्टस के तत्वावधान में आज बिड़ला सभागार में शाम साढे पांच बजे जर्नी ऑफ मीरा बाई डांस,एंड ड्रामा ’मीरा के मोहन’ का भव्य आयोजन किया जाएगा।आयोजन की सारी तैयारियां पूरी ली गई है।

आयोजन से जुड़े ओम प्रकाश मोदी ने बताया कि इस मौके पर मुख्य अतिथि राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े होंगे। कार्यक्रम की शुरुआत बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर कविता सिंह भक्त मीरा बाई और भगवान श्रीकृष्ण के भजनों के साथ करेंगी। करीब 3 घंटे तक चलने वाले इस आयोजन में राष्टपति अवार्ड से सम्मानित डायरेक्टर व मुंबई के 55 से अधिक कलाकार डांस व ड्रामा के माध्यम से मीरा बाई के जीवन चरित्र के पहलुओं को दर्शाएंगे ।उन्होंने बताया कि जयपुर में यह आयोजन पहली बार होगा,जब राजस्थान के मेवाड़ की राजकुमारी भगवान श्रीकृष्ण भक्त मीरा की अमर कहानी मंच पर डांस व ड्रामा के माध्यम से साकार होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here