आरक्षण से वंचित एससी-एसटी समाज संघर्ष समिति की बैठक संपन्न

0
247

जयपुर। आरक्षण से वंचित एससी, एसटी समाज संघर्ष समिति राजस्थान की प्रदेश कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक आयोजित हुई। बैठक में सम्पूर्ण प्रदेश में तहसील स्तर तक संगठनात्मक ढांचे का खाका तैयार करने सहित आंदोलन को गति देने पर चर्चा हुई।

बैठक में विनोद मल्होत्रा ने आरक्षण से वंचित एससी, एसटी समाज के कर्मचारी, अधिकारी का प्रदेश स्तरीय आंदोलन में रहने वाले योगदान पर विचार रखे। प्रदेश प्रवक्ता रामधन टिटानिया ने बताया कि प्रदेश संरक्षक पद्मश्री गुलाबो सपेरा, राजस्थान सरकार में एससी वित्त विकास निगम के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र नायक, प्रभुलाल कालबेलिया, पूर्व सांसद गोपाल पचेरवाल, पूर्व विधायक जेपी चंदेलिया, विनोद कुमार की सहमति से प्रदेश संयोजक राकेश विदावत ने आरक्षण से वंचित एससी, एसटी समाज संघर्ष समिति में प्रदेश एससी युवा प्रमुख एवं आरक्षण से वंचित एससी एसटी आधिकारी, कर्मचारी वर्ग की वर्चुअल बैठक का प्रदेश संयोजक का दायित्व चित्तौडग़ढ़ के रविकान्त राय को सौंपा।

विनोद मल्होत्रा को आरक्षण से वंचित एससी, एसटी अधिकारी, कर्मचारी वर्ग का प्रदेश संयोजक मनोनीत किया गया। बैठक में प्रदेश सह संयोजक चुन्नीलाल आजाद भील, प्रो. कमल कांत कटारा, घनश्याम बड़तिया, सीताराम लुगरिया, ओमप्रकाश जेदिया, जुगराज बावरी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here