चारदीवारी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था-पार्किंग व्यवस्था पर बैठक

0
221
Meeting on traffic management and parking arrangements in the walled area
Meeting on traffic management and parking arrangements in the walled area

जयपुर। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के निर्देशन में जयपुर शहर में यातायात के सुगम एवं सुरक्षित संचालन के लिए बेहतर प्रयास एवं नवाचार किये जा रहे है। इसी कड़ी में शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर यातायात एवं प्रशासन प्रीति चन्द्रा द्वारा जयपुर शहर के व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों के साथ विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर में विशेष दिशा-निर्देश दिये गये।

अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर यातायात एवं प्रशासन प्रीति चन्द्रा ने बताया कि व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों के साथ यातायात पुलिस के नवाचार मैपल्स मैप माई इंडिया की जानकारी साझा की गई साथ ही इस ऐप की उपयोगिता के संबंध में बताया गया। चारदीवारी में आने वाले पर्यटकों,खरीददारों,व्यापारियों एवं स्थानीय निवासियों के वाहनों पर चर्चा कर निर्देश दिये गये कि व्यापारियों के वाहनों को रामनिवास बाग में भूमिगत पार्किंग में पार्क किये जाने के लिए व्यक्तिगत समझाइश की जाए। ताकि पर्यटकों,खरीदारों के वाहनों के लिए पार्किंग उपलब्ध हो सके।

मुख्य मार्ग पर दुकानों के व्यापारियों,व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों से व्यक्तिगत सम्पर्क कर दुकान के सामने अतिक्रमण नहीं करने अपना वाहन निर्धारित स्थान पर पार्किंग करने के लिए समझाइश निरंतर जारी रखे जाने के निर्देश दिये गये। चारदीवारी क्षेत्र के मुख्य बाजारों में से एक बाजार को मॉडल बाजार के रूप में विकसित किये जाने पर चर्चा की गई जिस के लिए व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया।

व्यापारियों द्वारा पहल कर ग्राहकों को मुख्य बाजारों में अधिक से अधिक पैदल चलने के लिए जागरूक किया जाये। मुख्य बाजारों यथा चांदपोल बाजार, छोटी चौपड़, बडी चौपड़ जौहरी बाजार आदि स्थानों पर यातायात का दबाव को कम करने के लिए ई-रिक्षाओ का सुव्यस्थित संचालन करवाया जाये।

बैठक में सुभाष गोयल, अध्यक्ष जयपुर व्यापार महासंघ, सुरेश सैनी, महामंत्री, जयपुर व्यापार मण्डल महासंघ, अमित जोशी, उपाध्यक्ष, जयपुर व्यापार महासंघ, सौभाग अग्रवाल, अमित कामदार, सचिन गुप्ता, श्रीधर गुप्ता, हरीश केडिया उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here