मेहंदीपुर बालाजी मंदिर 10 जनवरी को कुंभ मेले के लिए भेजेगा खाद्य सामग्री एवं गर्म कंबल

0
206
Mehandipur Balaji Temple will send food items and warm blankets for Kumbh Mela on January 10
Mehandipur Balaji Temple will send food items and warm blankets for Kumbh Mela on January 10

जयपुर। सेवा शिविर के लिए मेहंदीपुर बालाजी मंदिर की ओर से 10 जनवरी को 100 पीपे घी, 250 पीपे तेल, 20 टन अनाज और 10 टन दाल प्रयागराज कुंभ क्षेत्र भेजी जाएगी। यह सामग्री विश्व हिंदू परिषद के माध्यम से कुंभ मेले में वितरित कराई जाएगी, जिससे मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालु लाभान्वित होंगे।

महाकुंभ 2025 के पावन अवसर पर मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के महंत डॉ. नरेश पुरी महाराज के सानिध्य में एक भव्य सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा। जिसमें लाखों श्रद्धालुओं को नि:शुल्क ठहरने और भोजन की सुविधा प्रदान की जाएगी। साथ ही, अनुष्ठान, भजन-कीर्तन और अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। महंत डॉ. नरेश पुरी महाराज 14 जनवरी को शाही स्नान करेंगे।

यह अवसर मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के लिए ऐतिहासिक होगा। शिविर के दौरान कड़ाके की ठंड से राहत के लिए 10 हजार कंबलों का भी वितरण किया जाएगा। महंत डॉ. नरेश पुरी महाराज ने कहा, “सेवा ही सबसे बड़ी भक्ति है। कुंभ मेले जैसे पावन अवसर पर सेवा के माध्यम से भक्तजनों की सहायता करना हमारा धर्म और कर्तव्य है। बालाजी मंदिर समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित है।”

शिविर के शुभारंभ अवसर पर राजस्थान के देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम, सिकराय विधायक विक्रम बंसीवाल और विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। महंत डॉ. नरेश पुरी महाराज ने सभी भक्तों से अपील की है कि वे इस शिविर में सम्मिलित हों और सेवा व भक्ति के इस अद्भुत अवसर का लाभ उठाएं।

समाज सेवा में बालाजी मंदिर की भूमिका

मेहंदीपुर बालाजी मंदिर हमेशा से समाज सेवा में अग्रणी रहा है। मंदिर द्वारा वर्षों से नि:शुल्क महिला शिक्षा, चिकित्सा शिविरों और सामूहिक विवाह आयोजनों में सहायता दी जा रही है। पिछले वर्ष राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मंदिर ने 7,000 कंबल और 2.5 लाख लड्डू (लगभग 51 हजार किलो) अयोध्या में समर्पित किए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here