नेट थिएट पर मेलोडी ऑफ़ स्ट्रिंगस

0
402

जयपुर l नेट थिएट कार्यक्रमों की श्रृंखला में युवा कलाकार उदय अग्रवाल व ज़ेयान हुसैन की जुगलबंदी ने समा बाँधा। कलाकार उदय ने जब वायलिन पर सुरों की सरगम छेड़ी तो सुरों की गर्माहट से मौसम का मिजाज बदला
नेट थिएट के राजेंद्र शर्मा राजू ने बताया कि युवा वायलिन वादक उदय अग्रवाल ने संध्या कालीन राग भूपाली के छोटे ख्याल मध्य लय तीनताल मे अलाप व सुन्दर तानो से कार्यक्रम की शुरुआत की। उदय ने दुसरी प्रस्तुति मे राग दूर्गा की शानदार प्रस्तुति से दर्शको का मन मोह लिया।

राग दुर्गा मे ज़ेयान हुसैन के तबले के साथ वायलिन की जुगलबंदी कार्यक्रम मे विशेष आकर्षण का केंद्र रही। ज़ेयान ने तबले पे शानदार संगत की l कार्यक्रम का संचालन रंगकर्मी अर्जुन देव ने किया l कार्यक्रम संयोजक गुलजार हुसैन, कैमरा और लाइट्स मनोज स्वामी, मंच व्यवस्था अंकित शर्मा नोनू और जीवितेश शर्मा की रही l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here