अक्षय तृतीया पर अवकाश की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

0
224

जयपुर। परशुराम दल के एक प्र्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशीष कुमार को ज्ञापन देकर भगवान परशुराम जी के प्राकट्य दिवस अक्षय तृतीया पर पूरे देश में अवकाश घोषित करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। बाबूलाल शर्मा, राधा मोहन शर्मा, शशिकांत,पं. मुरारीलाल शर्मा, पं. देवकीदत्त शर्मा एवं अन्य उपस्थित रहे। बाबूलाल शर्मा ने बताया कि परशुरामजी न केवल ब्राह्मण समाज के आराध्य हैं अपितु वे सर्व समाज के भगवान है।

ऐसे में उनके प्राकट्य दिवस पर अवकाश नहीं होना धार्मिक आस्था के प्रति खिलवाड़ के साथ-साथ जन श्रद्धा भावना पर कुठाराघात भी है। ज्ञापन में भारत सरकार को अवगत कराया कि हमारा देश पूर्व काल से ही परम्पराओं को मानने वाला आस्तिकता एवं धार्मिकता में विश्वास करने वाला राष्ट रहा है। इसलिए सभी धर्मों का सम्मान करते हुए उनके पर्व, त्योहार एवं आराध्यों के प्राकट्य दिवसों पर स्थाई अवकाश निर्धारित किए हुए है।

इसके अतिरिक्त प्रमुख राजनेताओं, समाज सुधारक और महापुरषों की जयंतियों पर भी अवकास घोषित है। लेकिन भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर ऐसा नहीं है जो कि सरकारों की अनदेखी कहा जा सकता है। चूंकि समय-समय पर इसकी मांग भी उठती रही परन्तु पूर्व सरकारों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here