बुध ग्रह ने किया धनु राशि में प्रवेश, तीन राशियों को मिलेगा शुभ फल

0
39

जयपुर। बुद्धि, विवेक, व्यापार, शिक्षा और संवाद का प्रमुख कारक ग्रह बुध ने आज धनु राशि में प्रवेश किया है, जहां उनकी युति मंगल, शुक्र और सूर्य के साथ होगी। इससे बुधादित्य योग और लक्ष्मी नारायण योग जैसे शुभ राजयोग बनेंगे। वहीं 30 दिसंबर को बुध और यम के विशेष कोणीय संबंध से दशांक योग का निर्माण होगा।

यह योग कुछ राशियों के लिए विशेष लाभकारी साबित हो सकता है। यह पूरा विश्लेषण चंद्र राशि के आधार पर किया गया है, जिसके अनुसार कुछ जातकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव और लाभ के संकेत मिल रहे हैं। ज्योतिषाचार्य डॉ. महेन्द्र मिश्रा ने बताया कि वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह को बुद्धि, विवेक, व्यापार, शिक्षा और संवाद का प्रमुख कारक माना गया है।

इसलिए जब भी बुध अपनी राशि या स्थिति बदलते हैं, तो उसका प्रभाव केवल व्यक्ति के जीवन पर ही नहीं बल्कि देश-दुनिया, व्यापार और शेयर बाजार पर भी देखने को मिलता है। बुध की चाल व्यक्ति की सोचने-समझने की क्षमता, फैसले लेने की शक्ति और व्यावसायिक गतिविधियों को सीधे प्रभावित करती है।

इन राशियों पर रहेगा विशेष असर:

मिथुन राशि :

मिथुन राशि के स्वामी ग्रह बुध होने के कारण दशांक योग का प्रभाव इस राशि के जातकों के लिए विशेष रूप से शुभ रहेगा। आपकी बौद्धिक क्षमता में तेजी से वृद्धि होगी और इसका सीधा लाभ करियर में देखने को मिल सकता है। मीडिया, लेखन, मार्केटिंग, शिक्षा या कम्युनिकेशन से जुड़े लोगों के लिए यह समय बहुत अनुकूल है, क्योंकि नई योजनाएं सफल हो सकती हैं। अचानक धन लाभ के योग बन रहे हैं और करियर में उन्नति के अवसर मिल सकते हैं। पदोन्नति के साथ वेतन वृद्धि या नई नौकरी का ऑफर मिलने की संभावना भी है। इसके अलावा किसी विदेशी स्रोत से अप्रत्याशित आर्थिक लाभ मिलने के संकेत भी मिल रहे हैं।

धनु राशि :

दशांक योग के प्रभाव से धनु राशि वालों के लिए साल का अंत बेहद शुभ रहने वाला है। लग्न भाव में बुध और दूसरे भाव में यम की स्थिति आपकी सोचने-समझने और निर्णय लेने की क्षमता को मजबूत करेगी। इसका सकारात्मक असर न केवल मौजूदा कार्यों पर पड़ेगा, बल्कि नए साल 2026 तक इसकी शुभता बनी रह सकती है। करियर और व्यवसाय के क्षेत्र में आप सही समय पर सही फैसले लेने में सफल रहेंगे, जिससे लाभ के अवसर बढ़ेंगे। व्यापार में लंबे समय से अटकी हुई कोई बड़ी डील इस योग के प्रभाव से पूरी हो सकती है। साथ ही आपकी पर्सनालिटी में निखार आएगा, जिससे सामाजिक और व्यावसायिक संबंध मजबूत होंगे। पैतृक संपत्ति या पुराने निवेश से भी लाभ मिलने के संकेत हैं।

कुंभ राशि :

कुंभ राशि के जातकों के लिए बुध और यम का द्विद्वादश योग विशेष रूप से लाभकारी साबित हो सकता है। इस योग के प्रभाव से लंबे समय से रुकी हुई इच्छाएं पूरी होने की संभावना है। फिजूलखर्च पर नियंत्रण रहेगा और आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा। निवेश से अच्छे रिटर्न मिल सकते हैं, खासकर यदि आप पहले से किसी योजना पर विचार कर रहे थे। विदेश से जुड़े कार्यों, आयात-निर्यात या अंतरराष्ट्रीय व्यापार में सफलता के योग बन रहे हैं। इसके अलावा, पुराने कर्ज को चुकाने में भी यह समय मददगार साबित होगा, जिससे मानसिक राहत मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here