ग्रहों के राजकुमार बुध 26 नवंबर को होंगे वक्री

0
172

जयपुर। ग्रहों में राजकुमार बुध 26 नवंबर को वक्री होने जा रहे हैं। वह वृश्चिक राशि में उल्टी चाल से संचरण करेंगे। ऐसे में वृषभ से लेकर इन तीन राशियों को नौकरी में लाभ की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही उनके भाग्य में वृद्धि के भी योग है। ज्योतिषाचार्य पंडित बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को राजकुमार का दर्जा प्राप्त है। उन्हें बुद्धि, तर्क, वाणी, संचार, त्वचा और कारोबार का कारक माना जाता है।

वह मिथुन और कन्या राशि के स्वामी है। इस राशि के जातकों पर बुध देव की कृपा हमेशा बनी रहती है। कुंडली में भी बुध के प्रभाव को बेहद महत्वपूर्ण माना गया है। ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार यदि कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होते हैं, तो जातक बुद्धिमान और संवाद करने में अच्छा होता है। लेकिन स्थिति कमजोर होने पर जातक मानसिक कष्टों का सामना करता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब भी बुध देव गोचर करते हैं, तो इसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है।

तीन राशियों के बनेंगे बिगड़े काम:

वृषभ राशि:

बुध की वक्री चाल से वृषभ राशि वालों को लाभ की प्राप्ति संभव है। इस राशि के जातकों को करियर, कारोबार और परीक्षा में सफलता मिलेगी। इस दौरान आपकी मेहनत का संपूर्ण फल मिल सकता है, जिससे आप खूब धन कमाएंगे। ज्योतिष गणना के अनुसार यह समय पैसा कमाने के लिए बेहद शुभ है।

सिंह राशि :

सिंह राशि के लिए बुध की वक्री चाल लाभकारी है। आपको कार्यक्षेत्र में प्रमोशन मिल सकता है, जिससे आय में वृद्धि होगी। इस समय आपके कारोबार से जुड़ी सभी यात्राएं लाभदायक होंगी। इस दौरान प्रॉपर्टी और जमीन जायदाद से जुड़ा हुआ मामला आपके पक्ष में रहेगा।

मकर राशि :

ज्योतिष गणना के अनुसार यह समय मकर राशि वालों के लिए बेहद कल्याणकारी है। आपको निवेश का लाभ मिलेगा, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। नौकरी में प्रमोशन के योग है। इस समय शेयर बाजार में लाभ की स्थिति बन सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here