एक परिवार एक पौधा लगाने का संकल्प के साथ पर्यावरण जागरूकता का दिया संदेश

0
139
Message of environmental awareness given with the resolution of planting one tree per family
Message of environmental awareness given with the resolution of planting one tree per family

जयपुर। हरियाली तीज पर राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनदयाल नाटाणी के नेतृत्व में बनी पार्क स्थित द ग्रैंड मेजेस्टिक होटल के सभागार में एक परिवार एक पौधा लगाने, पर्यावरण एवं जल संरक्षण जागरूकता का संदेश देते हुए समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों की संगोष्ठी का आयोजन करने के साथ पर्यावरण के प्रति सजग रहने का आह्वान किया गया ।

महिला संयोजक रजनी नाटाणी एवं कुसुम नाटाणी ने सभी सदस्यों को एक परिवार एक पौधा लगाने एवं संरक्षण का संकल्प दिलाने के साथ बताया को 31 जुलाई को आयोजित किए जाने वाले लहरिया एवं प्रतिभावान सम्मान समारोह में आयोजित होने वाली साधारण आम सभा की बैठक में सम्मिलित सभी सदस्यों को वृक्षारोपण करने की शपथ दिलाने के साथ ही निशुल्क पौधों का वितरण कर सम्मान किया जाएगा ।

अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति के राष्ट्रीय महामंत्री गोविंद नाटाणी ने बताया कि इस कार्यक्रम में दीनदयाल नाटाणी, मुरारी लाल नाटाणी, सुधीर नाटाणी, कपिल नाटाणी, गोविंद सहाय नाटाणी, गोविंद नाटाणी राम गोपाल नाटाणी, केदार नाटाणी, दीपक नाटाणी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here