रैली निकाल कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

0
243
Message of environmental protection given by taking out a rally
Message of environmental protection given by taking out a rally

जयपुर। मानसरोवर की विनायक विहार कॉलोनी में रविवार को गृहे गृहे गायत्री जप श्रृंखला के अंतर्गत जन जन में सदबुद्धि की स्थापना के लिए गायत्री मंत्र जप किया गया। जप से पूर्व प्रभात फेरी निकाली गई। कार्यकर्ता हम बदलेंगे युग बदलेगा हम सुधरेंगे युग सुधरेगा का उद्घोष करते हुए कॉलोनी की विभिन्न मार्गो से होकर गुजरे।

इस अवसर पर गायत्री परिजनों ने पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया। नीलम वर्मा ने बताया कि गृहे गृहे गायत्री जप में सामूहिक रूप से एक घंटे में 64 हजार 800 की संख्या में 53 गायत्री परिजनों ने जप किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here