जयपुर। कालवाड़ थाना इलाके में बुधवार सुबह करीब 10 फीट गहरे सीवरेज के नाले एक अधेड़ का शव पड़ा होने के बाद इलाके में हड़कम्प मच गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कांवटिया अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाया और आसपास के लोगों से पूछताछ कर मृतक की शिनाख्त की। पुलिस का मानना है कि नशे में होने के कारण उसका पैर फिसल गया और वो नाले में गिर गया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
थानाधिकारी नवरतन धोलिया ने बताया- कालवाड़ के रामकुई इलाके में सीवरेज के नाले में सुबह करीब 10 बजे एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को नाले से बाहर निकलवा और उसकी शिनाख्त रामनारायण हरिजन (67) निवासी रामकुई कालवाड़ रुप में की। पूछताछ में सामने आया है कि मृतक शराब पीने के आदी था।
पुलिस को मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले है। पुलिस का मानना है कि मृतक रामनारायण शराब के नशे में वह नाले में गिरे। सीवरेज नाले में भरे पानी में गिरकर बाहर नहीं निकल पाए। जिससे रामनारायण की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।




















