दूध महोत्सव के जनक कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज के नेतृत्व में सांगानेर में दर्जनों जगह आयोजित हुए दूध महोत्सव

0
239
Milk festival organized at dozens of places in Sanganer
Milk festival organized at dozens of places in Sanganer

जयपुर। सांगानेर के कांग्रेस प्रत्याशी जनसेवक पुष्पेंद्र भारद्वाज के नेतृत्व में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जगह जगह दूध महोत्सव के आयोजन कर लोगों को दूध पिलाया गया । राजस्थान में दूध महोत्सव का आयोजन पहली बार पुष्पेंद्र भारद्वाज जब राजस्थान विश्वविद्यालय के अध्यक्ष बने थे तब उनके द्वारा ही किया गया था।

उस समय तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिरकत कर इस पहल को सराह था तत्कालीन जिला कलेक्टर , पुलिस अधीक्षक सहित कई नेता मंत्री और विधायकों ने भी राजस्थान विश्वविद्यालय के द्वार पर दूध पिलाया था तब से लगातार पुष्पेंद्र भारद्वाज प्रतिवर्ष दर्जनों जगह दूध महोत्सव आयोजित कर हजारों लोगों को दूध पिलाते हैं इसी कड़ी में कल सांगानेर में लगभग दो दर्जन जगह दूध महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें पचासों हजार लोगों ने दूध पीकर नव वर्ष का स्वागत किया ।

मुख्य कार्यक्रम सिटी बस स्टैंड सांगानेर पर किया गया जहां लगभग 500 लीटर दूध लोगों को पिलाकर नशामुक्त नव वर्ष मनाने का आव्हान लोगो से किया गया। जहां कमलेश गुर्जर , मोती शर्मा, मुकेश बागड़ी, कबीर नागर, श्री राम बग्रेट ,वैभव शर्मा , मनोज मीणा , मंजू बोलिया , सचिन मीणा , संतोष शर्मा, अली शेख , नीतू , धर्मेंद्र धनोपिया, अन्नू खटीक, आदि लोग मौजूद थे ।

वहीं दूसरा कार्यक्रम कल्याणपुरा तेजा जी के मंदिर पर आयोजित किया गया जहां लोगों ने गरमागरम दूध पीकर नशे से दूर रहकर नया साल मनाने का संकल्प लिया यहां पार्षद शंकर बाजडोलिया , गजेन्द्र सिंघल, नरेंद्र सहारण, कैलाश दादरवाल आदि लोग मौजूद रहे । साथ ही अन्य काफी जगह जनसेवक पुष्पेंद्र भारद्वाज की टीम के लोग प्रति वर्ष की भांति इस साल भी दूध महोत्सव के कार्यक्रम आयोजित करते नजर आए!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here