शातिर चेन स्नैचर सहित नाबालिग दस्तयाब

0
164

जयपुर। शिप्रा पथ थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 4 सौ किलोमीटर दूर से पीछा कर शातिर वाहन चोर के साथ एक नाबालिग को दस्तयाब किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से लूट की सोने की चैन व वारदात के काम में ली गई मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस आरोपित से अन्य लूट की वारदात खुलने की संभावना जताते हुए गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।

डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने बताया कि 10 जुलाई को योगेंद्र खंडेलवाल ने मामला दर्ज कराया था कि वो 9 जुलाई को उसकी पत्नी के सब्जी लेने के लिए मकान के सामने गई थी। तभी तेज रफ्तार बाइक पर दो लड़के आए और गले पर झपट्टा मार चेन तोड़कर फरार हो गए।

मामला दर्ज होने के बाद थानाधिकारी राजेंद्र गोदारा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने 100 अलग – अलग जगहों से सीसीटीवी फुटेज एकत्रित कर आरोपित राममोहन उर्फ मुन्ना बागरिया की पहचान कर उसकी तलाश में कई जगहों पर दबिश दी।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन जगहों पर दी पुलिस ने दबिश

आरोपी की पहचान करने के बाद पुलिस ने रेवाड़ी, नारनौल, हिसार में दबिश दी। जिसके बाद आरोपी रेवाड़ी में पुलिस के हाथ लग गया। पुलिस टीम ने आरोपी से लूटी गई सोने की चैन,एक बाइक बरामद की है। आरोपी ने पूछताछ में सामने आया है कि वो एक नाबालिग साथी की सहायता से कई चैन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दे चुका है और कई सालों से लूट की वारदातों को अंजाम दे रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here