नाबालिग लड़के की तालाब में डूबने से मौत

0
227

जयपुर। चाकसू थाना इलाके में शनिवार को बहनों के साथ घर से बकरियां चराने घर से निकले एक नाबालिग लड़के की तालाब में डूबने से मौत हो गई। जानकारी में सामने आया कि तालाब के पास से निकलते समय पैर फिसलने से वह पानी से गिरकर डूब गया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

थानाधिकारी भरत लाल ने बताया कि हादसे में कोटखावदा के महाराजपुरा गांव के रहने वाले रितेश मीना (12) की मौत हो गई। वह शनिवार सुबह अपनी बहनों के साथ बकरियां चराने के लिए घर से निकला था और थाना इलाके में स्थित भैरव बाबा की तलाई के पास गया था। तालाब के पास से निकलते समय अचानक उसका पैर फिसल गया। तालाब में भरे पानी में गिरकर रितेश डूबने लगा।

रितेश को डूबते देखकर बहनों से शोर मचाकर ग्रामीणों को बुलाया। ग्रामीणों के साथ ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तालाब में डूबे रितेश के शव को बाहर निकाला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को सीएससी चाकसू की मोर्चरी में भिजवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here