जयपुर। कोतवाली थाना इलाके में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि परिचित युवक जलमहल दिखाने के बहाने बहला-फुसलाकर नाबालिग को बाइक पर बैठाकर ले गया और धोखे से होटल में ले जाकर बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। इस संबंध में थाने में नाबालिग पीड़िता की मां ने आरोपित परिचित के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
पुलिस ने बताया कि कोतवाली की रहने वाली महिला ने मामला दर्ज करवाया है कि परिचित युवक ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया। परिचित होने के कारण आरोपी का घर पर आना-जाना था। आरोप है कि 18 अक्टूबर को दोपहर आरोपित घर आया था। घर से बहला-फुसलाकर नाबालिग बेटी को जलमहल दिखाने के बहाने साथ लेकर गया था। धोखे से एक होटल में ले जाकर रूम में बंधक बनाकर जबरदस्ती करने लगा। विरोध करने पर मारपीट कर जबरन दुष्कर्म किया।
इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इसे बाद आरोपित घर के पास छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद पीडिता ने उसके साथ हुई ज्यादती के बाद में परिजनों को बताया। इसके बाद थाने में नाबालिग पीड़िता की मां ने मामला दर्ज करवाया।