जयपुर। मालपुरागेट थाना इलाके में एक नाबालिग लड़की के अपहरण कर उसे दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित पिता की शिकायत पर आरोपी परिचित के खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
थानाधिकारी मुनींद्र सिंह ने बताया कि थाना इलाके में पहने वाले पीड़ित पिता का आरोप है कि मंगलवार देर रात नाबालिग बेटी पर पर सो रहीं थी। परिवार के अन्य लोगों की रात को नींद खुली तो देखा नाबालिग बेटी घर से गायब है। घर के अलावा आसपास देखने पर वो नहीं मिली। घर से थोड़ी ही दूरी पर ढूंढने पर वो डरी -सहमी एक गली से आती हुई दिखाई दी।
पूछताछ करने पर उसे ने बताया की आरोपी परिचित युवक ने रात को उसे धमकी देकर मिलने के लिए बुलाया और अपहरण कर सुनसान जगह पर ले गया। जहां पर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़ित पिता के बयानों के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।
घर में घुसकर पड़ोसी ने किया एक युवती से दुष्कर्म
जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में घर में घुसकर पड़ोसी द्वारा एक युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपित ने मोबाइल में अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया। अश्लील वीडियो को वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी। इस संबंध में खोर थाने में पीड़ित युवती ने मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया कि जयसिंहपुरा खोर की रहने वाली 20 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया है कि कॉलोनी में रहने के कारण आरोपित व उसके साथियों को वह जानती है। आरोप है कि चार जून को घर में अकेला पाकर आरोपी पड़ोसी ने उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। अपने मोबाइल में दुष्कर्म कर उसका अश्लील वीडियो बना लिया।
अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। दोस्तों की मदद से बदनाम करने की धमकी देने लगा। पुलिस ने पीड़ित युवती की शिकायत पर मामला दर्ज किया।