अश्लील वीडियो बनाकर डरा-धमकाकर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म

0
165
rape
rape

जयपुर। मुहाना थाना इलाके में मध्य प्रदेश की नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। परिचित युवक ने अश्लील वीडियो बनाकर डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया। अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर देहशोषण किया। पुलिस ने जीरो नंबर एफआईआर दर्ज कर मध्य प्रदेश भिजवाई है।

पुलिस ने बताया कि मध्य प्रदेश की रहने वाली महिला ने मामला दर्ज करवाया है कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ परिचित युवक ने दुष्कर्म किया है। आरोप है कि मध्यप्रदेश में एक ही जगह के रहने के कारण आरोपित परिचित का घर पर आना-जाना था। नाबालिग बेटी से उसकी बातचीत भी होती रहती थी।

अप्रैल-2025 में घर पर नाबालिग बेटी को अकेला पाकर आरोपी ने धोखे से अश्लील वीडियो बना लिया। नाबालिग बेटी को डरा-धमकाकर आरोपित ने दुष्कर्म किया। अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर देहशोषण किया। जयपुर आने के बाद नाबालिग पीड़िता ने अपनी मां को आपबीती सुनाई। आरोपित परिचित की करतूत का पता चलने पर थाने में नाबालिग पीड़िता की मां ने मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला मध्य प्रदेश का होने पर जीरो नंबर एफआईआर काटकर भिजवाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here