जयपुर। कानोता थाना इलाके में नाबालिग लड़की से ज्यादती करने का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोप है कि उसके पिता का ही दोस्त है। पिछले 10 साल तक ब्लैकमेल कर देहशोषण करता रहा। विरोध करने पर गाली-गलौच कर धमकाता था। कानोता थाने में पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
पुलिस ने बताया कि दौसा की रहने वाली लड़की ने मामला दर्ज करवाया है कि उसके पिता का दोस्त होने के कारण वह आरोपित को जानती है। पिता से दोस्ती का फायदा उठाकर उसका मिलना-जुलना होने के साथ एक-दूसरे के घर आना-जाना था। आरोप है कि सितम्बर 2015 में आरोपित ने उसे अकेला पाकर गलत काम किया। इसके बाद ब्लैकमेल कर लगातार देह शोषण करता रहा। पिछले करीब 10 सालों से आरोपी उसके साथ यौन शोषण करता रहा। विरोध करने पर गाली-गलौज कर धमकी देने लगा। पुलिस ने पोक्सो व एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
15 वर्षीय नाबालिग लड़की से दुष्कर्म
वहीं करधनी थाना इलाके में 15 वर्षीय लड़की से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। विरोध करने पर आरोपित परिचित ने डरा-धमकाकर नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया। प्रेग्नेंट होने पर नाबालिग के साथ दरिंदगी का पता चला। नाबालिग पीड़िता के पिता की ओर से थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।
पुलिस ने बताया कि करधनी के रहने वाले व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया है कि उसकी 15 वर्षीय बेटी से परिचित युवक ने दुष्कर्म किया है। आरोप है कि परिचित होने के कारण आरोपित को नाबालिग बेटी जानती है। परिजनों की गैरमौजूदगी में आरोपित परिचित घर आया। घर में नाबालिग को अकेला पाकर उसके साथ जबरदस्ती की।
विरोध करने पर आरोपी ने डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। डर के मारे नाबालिग बेटी ने परिजनों को आपबीती नहीं बताई। पेट में दर्द की शिकायत पर डॉक्टर को नाबालिग बेटी को दिखाया। प्रेग्नेंट होने का पता चलने पर नाबालिग से पूछने पर उसने आरोपी परिचित की करतूत बताई। नाबालिग के साथ दरिंदगी का पता चलने पर पीड़िता के पिता ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।