जयपुर। शास्त्रीनगर थाना इलाके में दोस्ती कर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीडिता का आरोप है कि विरोध करने पर आरोपित ने शादी करने का झांसा दिया और फिर शादी करने के नाम पर तीन महीने तक देहशोषण करता रहा। इस संबंध में पीड़ित नाबालिग लड़की ने थाने में मामला दर्ज करवाया है।
थानाधिकारी महेन्द्र सिंह ने बताया कि शास्त्री नगर की रहने वाली नाबालिग लड़की ने मामला दर्ज करवाया है कि उसकी कॉलोनी में ही रहने के कारण आरोपित से उसकी बातचीत थी। बातचीत के दौरान आरोपित ने उससे दोस्ती कर ली। आरोप है कि मई-2025 में दोस्ती कर मिलने-जुलने के दौरान आरोपित ने अकेला पाकर उसके साथ जबरदस्ती की।
विरोध करने पर शादी करने का झांसा देकर पिछले तीन महीने से उसका देह शोषण करता रहा। परिजनों को नाबालिग पीड़िता ने आरोपित के बारे में बताया। इस संबंध में थाने में पीडिता अपने पिता के साथ पहुंचकर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
महिला से दुष्कर्म करने वाला आरोपित गिरफ्तार
जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक महिला से दुष्कर्म करने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि जयपुर से दिल्ली भागने की फिराक में था। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) करण शर्मा ने बताया कि जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक महिला से दुष्कर्म करने वाले आरोपित कैलाश चंद धानका निवासी भाबरू जिला कोटपूतली-बहरोड को गिरफ्तार किया है।
आरोपित ने मिलने के बहाने घर आने पर एक महिला से दुष्कर्म किया था। पुलिस जांच में सामने आया कि खुद पर मामला दर्ज होने का पता चलने पर आरोपित भाग निकला। पुलिस टीम ने मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी को ट्रेस कर गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने जयपुर से दिल्ली भागने की फिराक में होना बताया है।




















