करंट लगने से नाबालिग मजदूर की मौत

0
264
death
death

जयपुर। कानोता थाना इलाके में करंट लगने से एक नाबालिग मजदूर की मौत हो गई। छत पर सामान रखते समय लटके बिजली तारों से उसे करंट लगा था। इस पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के पिता ने ठेकेदार के खिलाफ लापहरवाही से मौत का मामला दर्ज करवाया है।

जांच अधिकारी एएसआई वेदप्रकाश ने बताया कि हादसे में बासमवास गंगापुर सिटी निवासी पंकज (17) पुत्र मनीष बैरवा की मौत हो गई। उसके पिता मनीष अपने परिवार के साथ शंकर विहार कानोता में किराए से रह रहे है। 26 जुलाई को ठेकेदार जीतू बन्ना मजदूरी के लिए पंकज को पुरानी चुंगी कानोता स्थित एक दुकान पर ले गया। सुबह करीब 9:30 बजे दुकान की छत पर सामान रखने के लिए पंकज को भेजा।

छत पर सामान रखते समय बिजली के तारों से पंकज को करंट का तेज झटका लगा। धमाके की आवाज से दूर जाकर गिरे पंकज को गंभीर हालत में तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया। डॉक्टर्स ने पंकज को मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता मनीष ने ठेकेदार जीतू बन्ना के खिलाफ लापरवाही के चलते बेटे पंकज की मौत का मामला दर्ज करवाया है।

एक बेटा लापता हो गया तो दूसरे की करंट लगने से मौत

मृतक के पिता ने बताया कि वह पिछले एक साल से यहां किराए से रहकर मजदूरी कर रहा है। वह अपनी पत्नी व दोनों बेटों के साथ यहां रहने आया था। 26 मई की शाम को उनका 13 साल का बेटा दिपांशु लापता हो गया था। कानोता थाने में लापता बेटे की गुमशुदगी भी दर्ज करवाई थी। छोटे बेटे दिपांशु को खोए हुए 2 महीने हो गए। 26 जुलाई को बड़े बेटे पंकज की मौत हो गई। दोनों बेटो को खोने से दम्पति बेसहारा हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here