जयपुर। कानोता थाना पुलिस ने नकबजनी की वारदात का खुलासा करते हुए बाल अपचारी को निरुद्ध किया है। बाल अपचारी और कोई नहीं परिवादी का भांजा ही है। जिसके पास से 40 लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरात व डेढ़ लाख नकद रुपये बरामद किए गए है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजीव नैन ने बताया कि कानोता थाना पुलिस ने नकबजनी की वारदात का खुलासा करते हुए बाल अपचारी को निरुद्ध किया है। जो महंगे मोबाईल व महंगी गाड़ी खरीद कर मौज मस्ती करने के लिए वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस जांच में सामने आया कि निरुद्ध बाल अपचारी अपने मामा के घर पर अकेला ही था। जिसे अपने मामा के घर में रखी संपत्ति के बारे में पूर्व से जानकारी थी।
जहां आरोपित बालक ने दस अक्टूबर की रात्रि को मौके का फायदा उठाकर घर में रखी अलमारी का ताला खोलकर अलमारी में रखे 40 लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरात व डेढ लाख नकद रुपये निकालकर मकान से थोड़ी दूर शमशान के पास जमीन में गड्ढा खोदकर गाड़ दिया।
वहीं स्वयं द्वारा अपने सिर में ईंट की मारकर मनगढन्त कहानी रखकर अपने मामा व परिवारजनों को जरिये फोन पर सूचना दी कि चार नकाबपोश लोग घर आये और मारपीट कर घर में घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात और नकदी निकालकर ले गए।