जयपुर। चाकसू थाना इलाके में रिश्तेदार ने ही नाबालिग लड़की से दुष्कर्म किया और किसी को ये बात बताने पर जान से मारने की धमकी । जिसके बाद आरोपी ने पीड़िता के अश्लील वीड़ियों सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। वीड़ियों वायरल होने की जानकारी मिलने के बाद नाबालिग ने मामले की जानकारी परिजनों को दी। गुस्साए परिजनों ने पीड़िता को थाने ले जाकर आरोपी के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया। पुलिस ने बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
मामले की जांच कर रहे थानाधिकारी मनोहर लाल ने बताया कि थाना इलाके में रहने वाली पीड़ित पिता ने मामला दर्ज कराया है कि रिश्तेदार होने के कारण आरोपी का घर पर आना जाना था। आरोपी ने नाबालिग के अकेलपन का फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी को ये बात बताने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपी रिश्तेदार ने अपने मोबाइल में बनाए नाबालिग के अश्लील वीडियो को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर डालकर वायरल कर दिए। पीड़िता को इस मामले की जानकारी मिलने के बाद उसने अपने पिता के साथ थाने पहुंच आरोपी रिश्तेदार के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
प्रेमी ने मिलने का झांसा दे युवती से किया दुष्कर्म
वहीं चौमूं थाना इलाके में एक शातिर युवक ने युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया और मिलने का झांसा दे होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। शातिर बदमाश ने पीड़िता को झांसा दे उसका अश्लील वीड़ियों बनाया और उसे वायरल करने की धमकी देकर गहने और हजारों की नकदी ऐंठ ली। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर इसकी जांच एसीपी झोटवाड़ा सुरेंद्र सिंह राणावत के सुपुर्द कर दी।
जांच अधिकारी सुरेंद्र सिंह राणावत ने बताया कि हरमाड़ा निवासी 24 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज कराया है कि आरोपी से कुछ समय पहले ही उसकी मुलाकात हुई थी। जिसके बाद वो आए दिन एक दूसरे से मिलने लगे। आरोप है कि जून-2025 में आरोपी ने उसे मिलने का झांसा देकर चौमूं इलाके में स्थित एक होटल में बुलाया और अकेलपन का फायदा उठाते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने इसी दौरान धोखे से उसका अश्लील वीड़ियों बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देकर लाखों रुपए के सोने -चांदी के आभूषण सहित नकदी हड़प ली। पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।




















