मनचले युवकों ने झरने में नहाते वक्त मचाया उत्पात

0
124

जयपुर। ब्रह्मपुरी थाना इलाके में स्थित हथिनी कुंड में नहाते वक्त उत्पात मचाने पर कुछ युवकों और बाबा के बीच लाठी-भाटा जग शुरु हो गई। घटना स्थल पर मौजूद विदेशी -सैलानियों ने झगड़ा का वीड़ियों बनाना शुरु कर दिया। वीड़ियों वायरल होने के बाद पुलिस ने परिवाद दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

थानाधिकारी राजेश गौतम ने बताया कि शनिवार को हथिनी कुंड में बारिश के पानी से झरना बह रहा था। झरने में नहाने के लिए कुछ लड़के ग्रुप बनाकर वहां नहाने आ गए। आधा दर्जन से अधिक लड़के कपड़े खोलकर झरने में नहाने उतर गए और एक दुसरे से गाली-गलौच करने लगे। झरने के पास ही बैठे बाबा ने उन्हे गाली-गलौच करने से मना किया । लेकिन युवकों ने बाबा की बात नहीं मानी। इसी दौरान बाबा गुस्से में आ गया और पत्थर उठाकर झरने में नहाते युवकों पर फेंकना शुरु कर दिया।

तभी आधा दर्जन से अधिक युवक झरने से बाहर आ गए और बाबा से हाथापाई शुरु कर दी। देखते ही देखते झगड़ा बढ़ गया और बाबा और युवकों ने बीच लाठी भाटा जग शुरु हो गई। लाठी भाटा जग में एक युवक गड्डे में गिर गया। घटना स्थल पर मौजूद विदेशी सैलानियों ने पूरी घटना का वीड़ियों बनाया और उसे वायरल कर दिया।

राजेश गौतम ने बताया कि बाबा काफी समय से यहां रहता है और पूजा-पाठ करता है। हथिनी कुंड में बारिशों के दिनों में कई हादसे हो चुके है। जिसके लिए यहा पुलिस जाप्ता तैनात रहता है और पिकनिक मनाने वालों पर निगरानी रखता है। शनिवार को पुलिस जाप्ता नहीं होने के कारण ये घटना हुई है। पुलिस ने परिवाद दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here