देशी कट्टा सहित बदमाश गिरफ्तार

0
64

जयपुर। रामनगरिया थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर देशी -कट्टा सहित एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपित से अवैध हथियार खरीद-फरोख्त करने के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहीं है।

डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली की पंचर चौराहा पर एक लड़का काली टोपी व नीली शर्ट पहन कर बैठा हुआ है और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और घेराबंदी कर देशी कट्टा सहित अंकित मीणा निवासी टहला जिला अलवर निवासी को गिरफ्तार किया।

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी हथियार रखने का शौकीन है और साल भर पहले ही आरोपी ये अवैध हथियार उत्तर प्रदेश से 28 हजार रुपए में खरीदकर लाया था। पुलिस गिरफ्तार आरोपित से अवैध हथियार खरीद -फरोख्त वाले गिरोह के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास करने में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here