BSNL कार्यालय में बदमाश डकैती डाल लूट ले गए लाखों रुपये का माल

0
450

जयपुर। तुंगा थाना इलाके में बीएसएनएल कार्यालय में हथियारबंद बदमाशों ने डकैती डाल कर लाखों रुपये का माल लूट कर ले गए। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने चाकू की नोक पर स्टाफ को बंधक बनाया गया और जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने वारदातस्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल डकैतों की तलाश में जुटी है।

पुलिस ने बताया कि मानसरोवर निवासी बीएसएनएल के प्रधान महाप्रबंधक राजेश सक्सेना ने मामला दर्ज करवाया है कि थाना इलाके में स्थित लालगढ़ में बीएसएनएल सेटेलाइट स्टेशन है। जहां बीएसएनएल स्टाफ टीटी सुखलाल मीना कार्यालय में थे और देर रात नकाबपोश छह बदमाश कार्यालय में घुस चाकू की नोक पर सुखलाल को बंधक बना लिया। जबरन हाथ-पैर और मुंह बांध दिया।

किसी तरह की हरकत करने पर बदमाशों ने चाकू से गोदकर जान से मारने की धमकी दी। हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने कार्यालय की तलाशी के बाद लाखों रुपए का माल भरा और कमरे के अंदर सुखलाल को बंद कर भाग निकले। कडी मशक्कत कर सुखलाल ने अपने हाथ खोल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर डकैतों की तलाश में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here