सवारियों से भरी बस पर बदमाशों ने किया पथराव, चालक-खलासी से मारपीट

0
175

जयपुर। बगरू थाना इलाके में एक सवारियों से भरी लो-फ्लोर बस पर बदमाशों ने पथराव किया। इसके बाद बदमाशों ने चालक और खलासी से मारपीट की। चालक ने बदमाशों ने बचने के लिए बस दौडाई, लेकिन बदमाशों ने तीन किमी तक अपनी बाइक से बस का पीछा किया। इस दौरान बदमाश बस पर पत्थर फेंकते रहे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जांच अधिकारी एसआई भोपाल सिंह ने बताया कि बोराज मोजमाबाद निवासी शंकर सिंह (32) ने मामला दर्ज करवाया कि वह रुट नंबर-26 की लो-फ्लोर बस पर वह ड्राइवर है। उसके साथ सीकर निवासी सुमित्रा की कंडक्टर ड्यूटी है। बुधवार दोपहर करीब 11 बजे लो-फ्लोर बस बगरु के ताकिया बस स्टैंड से चांदपोल के लिए रवाना हुई थी।

सवारियों से भरी बस में महिला कंडेक्टर ने उसकी सीट पर बैठ व्यक्ति को उठने को कह दिया था, इस बात को लेकर वह व्यक्ति अभ्रदता पर उतर आया। करीब आधे घंटे बाद ही सांझरिया स्टैंड पर वह पहुंची। तीन बाइक पर आए नौ लड़कों ने बस के आगे बाइक लगाकर रुकवाया। बस के ड्राइवर और महिला कंडक्टर से उन्होंने मारपीट करना शुरू कर दिया। गुस्से में एक बदमाश ने ड्राइवर की ओर पत्थर फेंका। ड्राइवर शंकर के नीचे झुकने से पत्थर दो खिड़कियों के शीशे तोड़ते हुए निकल गया।

पीड़ित शंकर सिंह का कहना है कि हमले को लेकर बस में बैठी सवारियों में हंगामा मच गया। बचने के लिए जैसे-तैसे बस को लेकर वहां से रवाना हो गया। बाइक सवार हमलावरों ने बस का पीछा करना शुरू कर दिया। पीछा करते हुए बाइक सवार हमलावर पत्थर फेंकते रहे। करीब 3 किमी पीछा करने पर वाटिका में पुलिस चौकी के पास बस पहुंचने पर हमलावर अपनी बाइक मोड़कर वापस चले गए।

पथराव से बस के सामने और साइड के दो शीशे टूट गए है। बाइक सवारों के पत्थर फेंकने के चलते सवारियों में दहशत फैल गई थी। सवारियों ने सीट के बीच में नीचे झुककर खुद को बचाया। बगरू थाना पुलिस ने राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here