बदमाशों ने अलमारी से सोने-चांदी के जेवरात सहित नकदी चुराई

0
306

जयपुर। सोडाला थाना इलाके में ताला-चाबी ठीक करवा लो की आवाज लगाकर घूम रहे व्यक्ति को घर के अंदर बुलाना महंगा पड़ गया। बदमाश अलमारी के लॉकर से सोने-चांदी के जेवरात सहित नकदी चुराकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि मकान मालकिन को चाबी गर्म करने के बहाने रसोई में भेजा और फिर लॉकर में रखे लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चोरी कर लिए। इसके बाद लॉक के अंदर चाबी टूट कर फंसने का बहाना बनाकर आरोपी फरार हो गए। पीड़िता ने इस संबंध में थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।


एएसआई भगवान सहाय ने बताया कि गौतम पथ रामनगर निवासी ज्योति शर्मा (30) ने मामला दर्ज करवाया है कि गम दिनों पहले कॉलोनी में साइकिल सवार एक व्यक्ति ताला-चाबी ठीक करवा लो की आवाज लगाते हुए घूम रहा था। इस पर उसने उसे रोका और अलमारी की चाबी बनाने के लिए घर के अंदर बुलाया। अलमारी की चाबी बनाते समय वह कमरे में बैठकर उस पर ध्यान रख रही थी। इस दौरान आरोपी ने कहा कि चाबी गर्म करके ला दो। इस पर वह चाबी गर्म करने के लिए किचन में चली गई। इस दौरान आरोपी ने नजर बनाकर लॉकर में रखा सोने-चांदी के जेवरात से भरा बैग चोरी कर लिया और अपने बैग में रख लिया।

आरोपी ने बैग निकालने के बाद अलमारी के लॉकर को वापस बंद कर दिया। कुछ देर बाद वह चाबी गर्म करके लाई तो आरोपी ने अलमारी का लॉक ठीक होने की बात कही। उसने चाबी को घुमाया और फिर लॉक के अंदर चाबी टूटकर फंसने की बात कही। आरोपी ने कहा कि कुछ औजार लाने है तो वह थोड़ी देर बाद आकर ठीक कर देगा। इसके बाद आरोपी बैग लेकर चला गया। उसने आरोपी का दो दिन तक इंतजार किया। जब वह नहीं आया तो उसे शक हुआ। उसने अलमारी का लॉकर खोलकर देखा तो सोने-चांदी के जेवरात और नकदी का बैग गायब मिला। बैग में सोने की 2 चेन, 6 अंगूठी, ब्रेसलेट, चांदी के गहने और 3 लाख रुपए की नकद रखे थे। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here