पैसों को लेकर बदमाशों ने रेस्टोरेंट में की तोड़फोड़

0
243

जयपुर। मानसरोवर थाना इलाके में गुरूवार देर रात बदमाशों ने एक रेस्टोरेंट पर पैसों की बात को लेकर जमकर तोड़फोड़ की। बदमाशों ने रेस्टोरेंट मालिक को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

पुलिस के अनुसार गोविंद दी क्लाउड किचन के मालिक बीएन माथुर ने मामला दर्ज करवाया कि अनिल खीचड़ के पिछले कुछ समय के 500 रुपए बकाया चल रहे थे। इस पर उसे रेस्टोरेंट के सिस्टम से मैसेज किया गया। इस पर अनिल खीचड़ अपने कुछ साथियों के साथ रेस्टोरेंट पर आया। गाली गलोच करने लगा। इस दौरान बेटा निशांत माथुर वहीं पर था। इसके बाद ये लोग चले गए। गुरूवार रात करीब सवा 1 बजे ये लोग दोबारा से गाड़ियों में आए। रेस्टोरेंट के बाहर गुंडागर्दी करने लगे। इन बदमाशों ने रेस्टोरेंट पर लगे हुए कैमरे और गोविंद दी क्लाउड किचन के बोर्ड को भी तोड़ दिया।

बदमाशों ने धमकी देकर 5 लाख रुपए की मांग की। रुपए नहीं देने पर रेस्टोरेंट नहीं चलने देने की धमकी भी दी। घटना के बाद रेस्टोरेंट में मौजूद स्टाफ ने 100 नम्बर पर फोन कर घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी। इस पर मानसरोवर थाने की पीसीआर मौके पर पहुंची। शहर में नाकेबंदी लगाई गई। पीड़ित ने अनिल खीचड़, भूपेन्द्र कोटिया सहित 6 युवकों के खिलाफ शिकायत दी गई। पीड़ित परिवार ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल कर मुख्यमंत्री भजन लाल और डीसीपी साउथ से जल्द से जल्द कार्रवाई करने के लिए लिखा हैं। यह पूरा घटनाक्रम पास की रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here