July 27, 2024, 7:26 am
spot_imgspot_img

विधायक डॉ. कैलाश चंद वर्मा ने किया प्ले स्पोर्ट्स जयपुर स्वच्छा थोन का फ्लैग ऑफ़

जयपुर। प्ले स्पोर्ट्स जयपुर स्वच्छता थॉन का जयपुर में पहला सीजन सफलतापूर्ण संपन्न। इस रन में हर उम्र के लोगों ने भाग लिया, जिसमें 2 साल के सबसे छोटी रनर अपने माता-पिता के साथ दौड़ा और 70 साल की उम्र के बुजुर्ग ने भी भाग लिया। मैराथन में लगभग 800 रनर्स शामिल हुए। स्वच्छताथॉन का फ्लैगॉफ सुबह 6.30 बजे विधायक कैलाश चंद वर्मा, शुभम चौधरी, धनंजय त्यागी, रोटेरियन डीजी निर्मल कुणावत, रोटेरियन प्रज्ञा मेहता, मेजर जनरल अनुज माथुर और अन्य रोटरी परिवार के द्वारा किया गया।

डॉ. प्रदीप यादव ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए आवेदन किया है जो लगातार 21 दिन नंगे पैर हाफ मैराथन दौड़ने का विश्व रिकॉर्ड बना चुके हैं, वह कार्यक्रम के सह आयोजक भी थे। इवेंट के आयोजक और रोटरी क्लब जयपुर मेट्रो अध्यक्ष शिवा गौड़ ने कहा कि इस सफलता का क्रेडिट उन सहयोगियों और सभी साथी ऑर्गनाइजेशन को जाता है जो नवजवानों को नशे से दूर रखने के लिए इस दौड़ में समर्थन कर रहे थे।

खास तौर पर प्ले स्पोर्ट्स, अटलेंचर स्पोर्ट्स; दि डेज़र्ट स्पोर्ट्स और आएईएम; पोद्दार इंस्टीट्यूट और डकलिंग स्कूल; सिएरा क्लाउड, और गोल्ड्स जिम लक्जरी वैशाली नगर। प्ले स्पोर्ट्स के प्रमोटर व एटलेंचर स्पोर्ट्स के डायरेक्टर शुभम चौधरी ने बताया कि यह सराहनीय है शीत लहर के बावजूद इतनी संख्या में लोगों ने स्वच्छ व स्वस्थ जयपुर के संदेश के साथ इस मैराथन में भाग लिया। मैराथन का उद्देश्य एक स्वच्छ जयपुर और नशा मुक्ति समाज की कल्पना था। आयोजकों ने जयपुर स्वछाथॉन को अगले साल और बड़ा व बेहतर होने का विश्वास जताया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles