जयपुर ग्लो वॉक रविवार को विधायक गोपाल शर्मा और डिप्टी मेयर दिखाएंगे हरी झंडी

0
379
MLA Gopal Sharma and Deputy Mayor will flag off Jaipur Glow Walk on Sunday
MLA Gopal Sharma and Deputy Mayor will flag off Jaipur Glow Walk on Sunday

जयपुर। जय क्लब द्वारा जयपुर रनर्स क्लब के सहयोग से गुलाबी नगरी में शनिवार शाम को जयपुर ग्लो वॉक का आयोजन किया जाएगा। नाइट वॉक और फिटनेस पार्टीज को बढ़ावा देने के लिए इस विशेष इवेंट का आयोजन किया जा रहा है। नाइट वॉक शाम को 7:30 बजे शुरू होगी जिसे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोपाल शर्मा- विधायक सिविल लाइंस और पुनित कर्णावत- डिप्टी मेयर जयपुर नगर निगम हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

1.25 किलोमीटर की यह वॉक जय क्लब से शुरू होकर निर्धारित स्थान पर समाप्त होगी। इस वॉक में 500 से अधिक वॉकर्स ग्लो स्टिक और निऑन टी-शर्ट के साथ वॉक करेंगे। ग्लो वॉक में जयपुर रनर्स क्लब के सदस्य भी भाग लेंगे। इसके बाद जय क्लब में फिटनेस पार्टी का भी आयोजन किया गया है जिसे ग्लो मटेरियल के साथ सेलिब्रेट किया जाएगा।

फिटनेस पार्टी में शामिल होंगे वॉकर्स

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जय क्लब ग्लो वॉक के कनविंनर अंशुल जैन, जयपुर रनर्स क्लब के अध्यक्ष प्रवीण तिजारिया, को-फाउंडर मुकेश मिश्रा और कार्यकारी अध्यक्ष दीपक शर्मा बागड़ा ने बताया कि क्लब मेंबर्स में हेल्थ के प्रति जागरूकता और फिटनेस पार्टीज के चलन को बढ़ाने के उद्देश्य से इस इवेंट का आयोजन किया जा रहा है। जयपुर क्लब पर पहुंचकर जयपुर ग्लो वॉक की समाप्ति होगी। वॉक के बाद सभी वॉकर्स फिटनेस पार्टी में शामिल होंगे।

जयपुर सांसद ने किया पोस्टर लॉन्च

जयपुर सांसद मंजू शर्मा ने एक होटल में जयपुर ग्लो वॉक के पोस्टर का विमोचन किया था। इस मौके पर उप महापौर पुनित कर्णावत, पंडित सुरेश मिश्रा, जयपुर रनर्स से साधना आर्या, रवि गोयनका, मुकेश मिश्रा, दीपक शर्मा, प्रवीण तिजारिया एवं वॉक कन्विनर अंशुल जैन उपस्थित रहे।

एक अन्य पोस्टर लॉन्च सेरेमनी में जय क्लब के अध्यक्ष रामशरण गुप्ता अध्यक्ष, मनोज दासोत सचिव, अनिल शर्मा कोषाध्यक्ष, संजय अजमेरा संयुक्त सचिव खेल, राजीव नागोरी संयुक्त सचिव एडमिन, अंशुल जैन कार्यकारी सदस्य एवं ग्लो वॉक प्रोजेक्ट निदेशक, जे आर सी के को-फाउंडर मुकेश मिश्रा और क्लब के अध्यक्ष प्रवीण तिजारिया मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here