जयपुर। राजधानी जयपुर की सेंट्रल जेल में मोबाइल और सिम मिलने का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। अब एक बार फिर जेल में मोबाइल और सिम मिलने से हड़कंप मच गया। जेल में चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान मोबाइल और सिम लावारिस हालत में मिले हैं। इस संबंध में जेल प्रशासन की ओर से लालकोठी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया हैं। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है
शुरू कर दी है और जेल में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। थानाधिकारी बन्नालाल ने जेल अधीक्षक की ओर से मामला दर्ज करवाया है कि 27 अगस्त को जेल प्रशासन की ओर से सघन तलाशी अभियान चलाया गया था। इस दौरान दो नंबर वार्ड के बैरक नंबर 2 में टॉयलेट के पास एक सिल्वर कलर का छोटा कीपैड मोबाइल और सिम मिली है।
इस पर जेल कर्मचारियों ने उच्चाधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दीं। जेल अधीक्षक कार्यालय से जारी पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। यह फोन किस बंदी का है और सिम किसके नाम पर जारी हुई है। इसे लेकर अनुसंधान किया जा रहा है।
वहीं प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि यह मोबाइल और सिम किसी बंदी के पास थी। जेल में सर्च अभियान की जानकारी मिलने पर बंदी ने मोबाइल और सिम टॉयलेट के पास फेंक दी होगी। उन्होंने बताया कि जेल में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जाएंगे।