केन्द्रीय कारागृह में विचाराधीन बंदी के पास से मिला मोबाइल

0
29

जयपुर। लाल कोठी थाना इलाके में स्थित जयपुर सेंट्रल जेल (केंद्रीय कारागृह) में एक विचाराधीन बंदी के पास मोबाइल मिलने का मामला सामने है। जानकारी के अनुसार जेल प्रशासन को बैरिक की तलाशी में बंदी के बिस्तर के नीचे से छिपाया मोबाइल मिला। अपहरण के मामले में गिरफ्तार करने पर उसे जेसी भेजा गया था। इस संबंध में जेल प्रहरी की ओर से थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने मिले मोबाइल व सिम कार्ड को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

जांच अधिकारी एसआई बन्ना लाल ने बताया कि जयपुर जेल (केंद्रीय कारागृह) में तैनात प्रहरी पत्रवाहक गुर्जर ने थाने में मामला दर्ज करवाया है कि नागौर के कोतवाली निवासी जयसिंह सैनी जयपुर सेंट्रल जेल में बंद है। विचाराधीन बंदी जयसिंह सैनी जेल के वार्ड नंबर-4 के बैरक नंबर-1 में है। बगरू थाना पुलिस ने अपहरण के मामले में उसे गिरफ्तार किया था। कोर्ट में पेश कर उसे जयपुर सेंट्रल जेल में भेजा गया था। जहां जेल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

जांच के दौरान विचाराधीन बंदी जयसिंह सैनी के बिस्तर की तलाशी में मोबाइल मिला। चालू हालत में मिले मोबाइल में सिम कार्ड लगा हुआ था। उसके साथ ही टूटी हालत में एक सिम कार्ड भी मिला। जेल प्रशासन की तरफ से मिले मोबाइल व सिम कार्ड को जब्त किया गया। जेल प्रहरी पत्रवाहक ने विचाराधीन बंदी जयसिंह सैनी के पास मोबाइल को पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस मामला दर्ज करके जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here