जयपुर। लाल कोठी थाना इलाके में स्थित जयपुर सेंट्रल जेल में बंदियों के पास मोबाइल मिलने का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। जिसके चलते जेल में आकस्मिक तलाशी अभियान के दौरान एक बंदी के पास की-पेड मोबाइल मिला। वह करीब 2 महीने से फोन का प्रयोग कर रहा था। इस संबंध में जेल प्रहरी रामकरण गुर्जर ने थाने को मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने विचाराधीन बंदी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
जांच अधिकारी पुलिस हेड कांस्टेबल किशन सिंह ने बताया कि जेल प्रहरी रामकरण गुर्जर मामला दर्ज करवाया है कि सीनियर अधिकारियों ने जेल में तलाशी के निर्देश दिए थे। इस पर जयपुर सेंट्रल जेल के वार्ड नंबर 2 में आकस्मिक तलाशी की गई। तलाशी के दौरान विचाराधीन बंदी दीपक मीणा के पास एक की-पेड मोबाइल फोन मिला।
बंदी दीपक से जब मोबाइल को लेकर पूछताछ की गई तो उसने कोई संतोषप्रद जानकारी नहीं दी। जानकारी के अनुसार वह करीब 2 महीने से जेल में फोन का प्रयोग कर रहा था। इस पर बंदी दीपक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है। गौरतलब है कि सितंबर महीने में जयपुर जेल से 24 से ज्यादा मोबाइल फोन मिल चुके हैं और जेल विभाग अब तक इस संबंध में 18 मामले दर्ज करवा चुका है।