जयपुर जेल में आकस्मिक तलाशी अभियान में फिर मिला मोबाइल

0
185

जयपुर। जयपुर सेंट्रल जेल में एक बार फिर से मोबाइल बरामद होने का मामला सामने आया है। जहां जेल प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे आकस्मिक तलाशी अभियान में वार्ड नंबर चार से मोबाइल और सिम कार्ड लावारिस हालात में मिले हैं। इस बरामदगी के बाद जेल प्रशासन की ओर से लालकोठी थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।

थानाधिकारी प्रकाश राम ने बताया कि महिला प्रहरी संतरा गियाड़ ने थाने में मामला दर्ज करवाया गया है कि मंगलवार की दोपहर को केंद्रीय कारागार के वार्ड नंबर चार में आकस्मिक तलाशी अभियान चलाया गया। जहां तलाशी के दौरान वार्ड से मोबाइल और सिम बरामद हुए।

पुलिस ने जेल प्रशासन की ओर से मोबाइल मिलने के बाद मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस की ओर से यह जांच की जा रही है कि मोबाइल जेल तक कैसे पहुंचा और इसका उपयोग कौन कर रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here