जयपुर। लाल कोठी थाना इलाके में सेंट्रल जेल में जेल प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे आकस्मिक तलाशी अभियान के दौरान फिर मोबाइल और सिम मिला है। इसे लेकर जेल प्रशासन ने थाने में मामला दर्ज करवाया है।
थानाधिकारी प्रकाश राम ने बताया कि महिला प्रहरी लाली मीणा ने थाने में मामला दर्ज करवाया है कि सेंट्रल जेल में जेल प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे आकस्मिक तलाशी अभियान के दौरान केंद्रीय कारागार के वार्ड नंबर 9 में मोबाइल और सिम लावारिस हालत में मिले। उन्हें जब्त कर जेल प्रशासन को सूचित किया गया। इसके बाद जेल प्रशासन की ओर से मामला दर्ज करवाया गया है।
थानाधिकारी ने बताया कि यह मोबाइल और सिम जेल में कैसे पहुंची और कौन इसका उपयोग कर रहा था। इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। गौरतलब है कि सितंबर 2025 में जेल में मोबाइल मिलने की 16-17 घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इसके बाद भी तलाशी अभियान में वार्ड और बैरकों से मोबाइल मिलने की घटनाएं लगातार हो रही हैं। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कमिश्नर ने गांधीनगर एसीपी के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया है। जो पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है। इधर जेल अधिकारियों के अनुसार जेल में मोबाइल आने की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।




















