जयपुर। रामगंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए झपट्टा मार मोबाइल छीनने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। वहीं इसी मामले में पूर्व में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास मोबाइल सहित वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी बरामद किया जा चुका है।
पुलिस उपायुक्त उत्तर करण शर्मा ने बताया कि रामगंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए झपट्टा मार मोबाइल छीनने वाले सुल्तान बैग उर्फ जावेद निवासी गलता गेट जयपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया गया है।
वहीं मोबाइल छीनने की वारदात में पूर्व में पुलिस ने शोएब उर्फ टेडा निवासी गलता गेट और मोहित खान उर्फ मोईन निवासी सुभाष चौक को गिरफ्तार किया जा चुका है और उनके पास से छीना गया मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी जब्त की जा चुकी है।